
उत्तरकाशी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) जनपद में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गई। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को एक संकल्प दिलाया, जिसमें सभी ने एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय संघ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनका योगदान आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सरदार पटेल की तरह देश की सेवा में अपने कर्तव्यों का पालन करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करें। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलायी।
“हम संकल्प लेते हैं कि हम भारतीय राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने, समाज में भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने तथा राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान करेंगे।” इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, एसडीएम देवानंद शर्मा,सहित कलेक्ट्रेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल