

गांधीनगर, 19 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की स्मृति वंदना के लिए गुरुवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित प्रार्थना सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत विजय रूपाणी की धर्मपत्नी अंजलि बेन और पुत्र ऋषभ सहित शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की।
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
