Assam

जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि; पांडु विसर्जन घाट पर इस बार नहीं बजेगा साउंड सिस्टम

स्वर्गीय जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि; पांडु विसर्जन घाट पर इस बार नहीं बजेगा साउंड सिस्टम; आध्यात्मिक माहौल में ही संपन्न होगी प्रतिमा विसर्जन प्रक्रिया

-आध्यात्मिक माहौल में संपन्न होगी प्रतिमा विसर्जन प्रक्रिया

गुवाहाटी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

असम के लोकप्रिय कलाकार जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से पूरा राज्य शोकग्रस्त है। यहां तक कि आने वाले शारदीय दुर्गा पूजा उत्सव पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है। अधिकांश पूजा आयोजन समितियों ने रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कई अन्य कार्यक्रम रद्द कर केवल मांगलिक और आध्यात्मिक वातावरण में पूजा करने की घोषणा की है।

यहां तक कि शारदीय दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रमुख स्थान माने जाने वाले गुवाहाटी के पांडु घाट पर भी इस बार विसर्जन प्रक्रिया केवल मांगलिक एवं आध्यात्मिक माहौल में ही सुव्यवस्थित रूप से संपन्न होगी। इसकी घोषणा पांडुघाट विसर्जन समिति ने की है। इस अवसर पर जालुकबाड़ी नागरिक समिति के कार्यालय में, जालुकबाड़ी उप-जिला आयुक्त कार्यालय की पहल पर पांडुघाट विसर्जन समिति की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष निमाई चंद्र दास ने की। उद्देश्य का विवरण दिया महासचिव द्विजेन लहकर ने और कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल भट्टाचार्य ने उपस्थित सभी का स्वागत किया। बैठक की शुरुआत में ही दिवंगत कलाकार जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। साथ ही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की गई।

वहीं, जालुकबाड़ी उप-जिला आयुक्त जीवन कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से सब लोग शोकाकुल हैं, इसलिए इस बार पांडु घाट पर पहले की तरह उत्सव जैसा माहौल नहीं होगा। विसर्जन प्रक्रिया मांगलिक और आध्यात्मिक वातावरण में ही की जानी चाहिए। इसके अलावा पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे शाम होने से पहले ही ब्रह्मपुत्र नदी में प्रतिमा विसर्जन कर दें। विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का साउंड सिस्टम या डीजे का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बैठक में गुवाहाटी पश्चिम जिले की अतिरिक्त उप आयुक्त मैत्रेयी डेका, जालुकबाड़ी क्षेत्र के सहायक आयुक्त अनुकूल मालाकार, यातायात विभाग के सहायक आयुक्त दीपज्योति दाधरा और प्रिया बोड़ो, जालुकबाड़ी थाना प्रभारी कंकन महंत समेत पुलिस, एसडीआरएफ, बिजली, लोक निर्माण, गुवाहाटी नगर निगम, आंतरिक जल परिवहन, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के अंत में सभी सदस्य पांडुघाट प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और विजयादशमी तथा उसके अगले दिन प्रतिमा विसर्जन को किस प्रकार सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया जाए, इस पर विचार किया गया।

जानकारी के अनुसार इस बार गुवाहाटी में कुल 101 दुर्गा पूजा का आयोजन होगा। इसके लिए जिला प्रशासन पहले से ही आवश्यक प्रबंध कर चुका है। पूजा के दिनों में सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top