Jammu & Kashmir

विलय दिवस पर सनी कपाही का नमन

जम्मू,, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

सोशल वर्कर एवं अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ गुरु पीठ (त्र्यंबकेश्वर) के स्टेट कोऑर्डिनेटर सनी कपाही ने विलय दिवस के अवसर पर महाराजा हरि सिंह जी को भावपूर्ण नमन किया। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह के अद्वितीय नेतृत्व और राष्ट्रनिष्ठा के कारण ही जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बना।

कपाही ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण राज्य का दर्जा अब बिना विलंब बहाल किया जाना चाहिए।

उन्होंने राज्य में बढ़ते गो-तस्करी, धर्म परिवर्तन के मामलों और व्यापारिक वर्ग की समस्याओं को गंभीर चुनौती बताते हुए इन पर सख्त कानून और ठोस नीति लागू करने की आवश्यकता जताई।

उन्होंने यह भी कहा कि महाराजा हरि सिंह के शासनकाल में लागू गौ-रक्षा कानूनों को दोबारा प्रभावी रूप से लागू कर सनातन परंपरा और सामाजिक संतुलन की रक्षा सुनिश्चित की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top