Haryana

सिरसा: हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करते सीईओ सुभाष चंद्र।

सिरसा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को सिरसा के लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र व अन्य गणमान्य लोगों ने शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र ने गांव खेड़ी से शहीद कांस्टेबल निहाल सिंह की धर्मपत्नी रेश्मा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले इन अमर वीरों से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आन, बान और शान के लिए शहीद हुए वीर सपूतों का बलिदान सदैव अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे। इस दौरान तहसीलदार अजय कुमार, जिला सैनिक बोर्ड से डब्ल्यूओ सुबेदार लाल चंद, वरिष्ठ नागरिक लाल चंद गोदारा, हवलदार लिपिक रहीश कुमार, दीपक, हवलदार गुरचरण तथा शिक्षा विभाग से भाग चंद विशेष रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top