
मीरजापुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा कार्यालय बरौधा कचार में शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह रघुवंशी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नारघाट स्थित शहीद उद्यान में पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इसके बाद शहीद केशरी सिंह की पत्नी समेत अन्य पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने कारगिल युद्ध को भारतीय सेना की वीरता की मिसाल बताया। उन्होंने बताया कि 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ते हुए सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत दुर्गम पहाड़ियों पर विजय प्राप्त की थी। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कारगिल युद्ध के बाद हुए सुरक्षा सुधारों का उल्लेख किया, जबकि भाजपा नेताओं ने शहीदों के सम्मान और सैनिकों के हित में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कार्यक्रम में विधायक शुचिस्मिता मौर्या, नपाप अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, अहरौरा अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, डीसीबी अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल समेत कई लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
