RAJASTHAN

भारत-पाक युद्ध में शहीद रेलकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

jodhpur

जोधपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारत-पाक युद्ध 1965 में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 17 बहादुर रेलकर्मियों की स्मृति में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन (एनडब्ल्यूआरईयू) की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी गडरारोड बाड़मेर में शहीद मेला एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

यूनियन के मंडल सचिव कॉमरेड मनोज कुमार परिहार ने बताया कि यह आयोजन युवाओं को प्रेरित करने और रेल कर्मचारियों के अदम्य साहस को याद रखने के लिए किया जाता है। भारत-पाक युद्ध में कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले रेलकर्मी नन्दराम, मुल्तानाराम, भंवरिया, करणा, माला, हेमाराम, मग्गा, रावता, हुकमा, लाला, चीमा, खीवंराज, देवी सिंह, जेहा, चुन्नीलाल (ड्राइवर), चिमन सिंह और माधो सिंह (फायरमैन) थे।

श्रद्धांजलि सभा में मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीताराम बुनकर, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. विक्रम सिंह सैनी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोगेन्द्र मीना, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अरविन्द कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर नितेश कुमार मीना, मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर शुभम यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने गडरारोड स्टेशन की सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया और कहा कि शहीद मेला परम्परा को जीवित रखने में युवाओं को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है। श्रद्धांजलि सभा और शहीद मेले में जोधपुर से मदनलाल बैरवा, बन्ने सिंह, गजेन्द्र सिंह सियाग, मूलाराम चौधरी, कौशल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top