
जींद, 28 जून (Udaipur Kiran) । मैढ सुनार सभा द्वारा गांव लुदाना में शहीद सूबेदार रणधीर सिंह वर्मा के शहीदी दिवस पर शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों की शहादत को याद किया गया।
सभा के प्रधान सत्यनारायण की अगुवाई में सभा के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहीद सुबेदार रणधीर सिंह वर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इससे पूर्व सभा के पदाधिकारियों ने शहीद के परिवारजनों के साथ यज्ञ करके देश व प्रदेश में सौहार्द एवं सुख शांति की कामना की और युवाओं को देश सेवा के लिए शपथ दिलाई।
इसके अलावा शहीद स्मारक पर पौधारोपण करके पर्यावरण स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हुए एक पेड़ मां के नाम से अभियान की शुरूआत की।
गौरतलब है कि 2 जनवरी 1960 को गांव लुदाना में प्रभूराम वर्मा के घर जन्मे रणधीर सिंह वर्मा 28 जून 2006 को अपनी सेवानिवृति से मात्र चार माह पूर्व जम्मू-कशमीर के बारामूला में पाकिस्तानी उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। सभा के महासचिव राममेहर वर्मा ने सभी समाजसेवी सस्थाओं से अनुरोध किया कि शहीदों के सम्मान में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों की शहादत को वास्तविक श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ नवयुवकों में देशभक्ति की भावना पैदा कर सकते हैं।
इस मौके पर सत्यनारायण सोनी, नरेश सोनी, ताराचंद वर्मा, इंद्र सिंह, रामकुमार, मनफूल, गौरव, सतबीर वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।l
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
