HimachalPradesh

करगिल विजय दिवस पर अमर शहीद कैप्टन अमोल कालिया को श्रद्धांजलि

कैप्टन अमोल कालिया।

ऊना, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद कैप्टन अमोल कालिया को करगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक स्थल पर दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर कैप्टन अमोल कालिया समेत सभी करगिल युद्ध शहीदों को श्रद्धांजलि दी। स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए लोगों की आंखें नम थीं और वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया।

कार्यक्रम में म उपस्थित समाजसेवी डॉ शिवपाल कंवर ने कहा कि कैप्टन अमोल कालिया जैसे वीर योद्धाओं ने भारत माता की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर किए और उनका बलिदान युगों-युगों तक देशभक्तों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध भारतीय सेना की अदम्य साहस, रणनीतिक कुशलता और देशभक्ति का प्रतीक है। शहीद कैप्टन अमोल कालिया के परिजनों ने भी इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेकर उनकी स्मृतियों को साझा किया। उनकी माता पुष्पा कालिया ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देशसेवा को अपना जीवन उद्देश्य बनाएं। शहीद अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा हेतु समर्पित रहने का संकल्प लिया। भारत माता की जय और वीर शहीद अमोल कालिया अमर रहें के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top