Jharkhand

सभी सरकारी विद्यालयों में दी गई गुरूजी को श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि देते जिला शिक्षा अधीक्षक
श्रद्धांजलि देते स्‍कूल के शिक्षक

रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज़िला के सभी सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को दिशोम गुरु की स्मृति में मौन सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गुरूजी के संघर्ष, त्याग और समाज सेवा के सफर को जाना, जिसने झारखंड की पहचान और गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

कार्यक्रम के दौरान गुरूजी के जीवन से प्रेरणा लेकर बच्चों ने संकल्प लिया कि वे अपने आचरण और कर्म में सत्य, न्याय और सेवा के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने राजकीय कृत मध्य विद्यालय करमटोली में स्वयं उपस्थित होकर बच्चे और शिक्षकों के साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक और सैकडों छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top