Uttrakhand

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा को 124वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष शीष नवाते विधायक एवं भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष।

नैनीताल, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नैनीताल मंडल द्वारा रविवार को नैनीताल क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में किए गए संघर्षों, विशेषकर धारा 370 के विरोध में उनके बलिदान और ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे’ जैसे नारे को भारत की एकता व अखंडता का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, मंडी परिषद उत्तराखण्ड के सलाहकार मनोज जोशी, आशीष बजाज, विमला अधिकारी, कार्यालय मंत्री भारत मेहरा, आईटी संयोजक कमल जोशी, अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया, सभासद भगवत रावत, गजाला कमाल, राहुल नेगी, रोहित जोशी, अतुल पाल, पंकज बर्गली, पंकज भट्ट, विक्रम राठौर, विक्रम रावत, भूपेंद्र बिष्ट और पंकज साह आदि उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया और उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top