Jammu & Kashmir

रियासी में भूस्खलन पीड़ित श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि

जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक पर हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को शुक्रवार को सनातन धर्म सभा रियासी में श्रद्धांजलि दी गई। सभा के सदस्यों सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शांति मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।

सभा के प्रधान बृज मोहन शर्मा और विनोद शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे आस्था और विश्वास के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा करें। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी यात्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आस्था का प्रतीक है जिसे सभी को बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top