जम्मू, 28 जून (Udaipur Kiran) । समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता आर.एल. कैथ सहित कई गणमान्य लोगों ने शनिवार को जम्मू में एकत्र होकर कश्मीर के रक्षक ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह जम्वाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वीरता और सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक इस महान सपूत को भारत का अमर पुत्र बताते हुए उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। आर.एल. कैथ ने जानकारी दी कि ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह जम्मू-कश्मीर स्टेट फोर्सेस में अधिकारी थे और उन्होंने संक्षिप्त समय के लिए राज्य के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया था। 1947 के प्रथम कश्मीर युद्ध के दौरान, उन्होंने मात्र 100 सैनिकों की टुकड़ी के साथ 6,000 से अधिक घुसपैठियों का वीरतापूर्वक सामना किया, और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
उनकी इस असाधारण बहादुरी के लिए भारत के पहले महावीर चक्र से उन्हें मरणोपरांत सम्मानित किया गया, जो 30 दिसंबर 1949 को तत्कालीन सेना प्रमुख फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा द्वारा प्रदान किया गया। कैथ ने कहा कि “देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए जान न्यौछावर करने वाले राष्ट्रीय वीरों को याद रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहें।
समारोह में उपस्थित अन्य लोगों ने भी ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह के बलिदान को कश्मीर को भारत से जोड़ने वाले निर्णायक क्षण के रूप में याद किया और उनके योगदान को इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में अमर बताया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
