Uttar Pradesh

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

हरदोई,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मेरा युवा भारत, हरदोई, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम ब्लॉक भरखनी के बालभद्र सिंह माध्यमिक विद्यालय ,सुल्तानपुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश चंद्र दुबे, सेवानिवृत्त नायक, भारतीय थल सेना उपस्थित रहे । कार्यक्रम संयोजक अभिषेक पाठक द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि ने युवाओं को कारगिल युद्ध के बारे में विस्तृत जानकारी दी और युवाओं को देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह वरिष्ठ शिक्षक ने भी अपने संबोधन में वीर शहीदों की कुर्बानी को याद किया,कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पौधरोपण भी किया गया, पर्यावरण संरक्षण को भी देशसेवा का रूप बताते हुए सुरेश चंद्र द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए भी प्रेरित किया गया । इस अवसर पर युवक-युवतियों की 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, युवकों में शिवम प्रथम, पंकज द्वितीय, आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । युवती दौड़ में विभा प्रथम, काजल द्वितीय,आर्यन्शी तृतीय स्थान पर रही। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कहा कि देशहित में युवाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है और ऐसे विशेष दिवसों पर वीर शहीदों के योगदान से युवाओं को अवगत कराना, मेरा युवा भारत का दायित्व है। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया । मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक अभिषेक पाठक द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंडल सुल्तानपुर, भूलभुला गंज, अनंगपुर, का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में अजय राजपूत, सोनू चौहान, राजकुमार, सौरभ सिंह, विद्या सागर, सत्यराम इत्यादि युवा मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में अभिषेक पाठक मेरा युवा भारत स्वयंसेवक ने सभी का धन्यवाद किया ।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top