
जोधपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित संविधान पार्क में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षाविद् एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा के मूल्यों को सुदृढ़ करना था।
विद्यार्थियों ने राधाकृष्णन के जीवन पर आधारित पोस्टर बनाए तथा शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों पर चर्चा हुई, जिससे छात्रों को उनके विचारों एवं शिक्षण दर्शन से रूबरू होने का अवसर मिला।
पर्यावरण संरक्षण की भावना को आगे बढ़ाते हुए इस अवसर पर जामुन सहित कुल बीस पौधों का रोपण भी किया गया, जो शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. निकिता पंवार, डॉ. पूजा पारीक, डॉ. अचलाराम, डॉ. अवधेश, डॉ. दिव्या, डॉ. गौरीशंकर, डॉ. अनीता सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
