Chhattisgarh

नक्सली हमले में शहीद हुए स्व. ललित कुमार के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

नक्सली हमले में शहीद हुए स्वर्गीय ललित कुमार के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
नक्सली हमले में शहीद हुए स्वर्गीय ललित कुमार के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

कोरबा /जांजगीर चांपा, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के पहल पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान इस देश की सेवा करते हुए जोकि किसी आंतकवादी हमला, मुठभेड़, नक्सली हमला में अपना सर्वाेच्च बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये, के सम्मान में बलिदान स्व. ललित कुमार की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महनिदेशालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार ग्रुप केन्द्र बिलासपुर के क्षेत्राधिकार में आने वाले शहीद बल स्व. ललित कुमार के पुण्यतिथि पर बुधवार काे नील कमल भारद्वाज उप कमाण्डेन्ट के प्रतिनिधित्व में ग्रुप केन्द्र बिलासपुर से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी एवं जवानों द्वारा शहीद की पुण्य तिथि पर शहीद के घर श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं शहीद के परिवार को सम्मानित किया गया।

कोबरा बटालियन के स्व. ललित कुमार का जन्म छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर जिले के खोखराभाठा में 01 मार्च 1969 को हुआ था। वे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में 14 अगस्त 1989 को भर्ती हुए थे तथा बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त क्रमशः ग्रुप केन्द्र नीमच, 85. 48 व 01 बटालियन तथा 201 कोबरा बटालियन में तैनात रहे। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 201 कोबरा वाहिनी, किस्टाराम, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) में तैनाती के दौरान 17 सितम्बर 2009 को गुप्त सूचना के आधार पर उनकी पार्टी नक्सलियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर योजनाबद्ध तरीके से तलाशी अभियान के लिए बाहर निकली थी, एवं उन्होंने तलाशी के दौरान नक्सलियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री एवं प्रशिक्षण केन्द्र को ध्वस्त कर उसी दिन रात्रि लगभग 17.30 बजे कैम्प के लिए वापस आ रहे थे तभी लगभग 250 से 300 नक्सलियों ने उनकी पार्टी पर हमला कर दिया । जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर हवलदार ललित कुमार शहीद हो गये। उनके द्वारा अदम्य साहस एवं वीरता तथा देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान हेतु उन्हें भारत सरकार द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया है। शहीद के पुण्यतिथि पर नील कमल भारद्वाज उप कमांडर ग्रुप केन्द्र बिलासपुर द्वारा शहीद के परिवार को आश्वासन दिया गया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस सदैव परिवार की किसी भी प्रकार के मदद के लिए सदैव अग्रणी एवं तत्पर रहेगा।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top