
गुवाहाटी, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर गुरुवार को कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन और गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से गुवाहाटी स्थित शरनिया पहाड़ी के गांधी मंडप में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के महापौर मृगेन शरनिया, असम सरकार के मुख्य सचिव डॉ. रबी कोटा, कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त सुमित सत्तावन, गुवाहाटी नगर निगम की उपाध्यक्ष धीरा तालुकदार ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में गुवाहाटी नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षद, गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण के संयुक्त आयुक्त डॉ. ध्रुवज्योति हजारिका के नेतृत्व में जिला प्रशासन और गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण के उच्च पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
—————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
