Assam

कोकराझार ज़िले के शक्ति आश्रम में जुबिन गर्ग को दी गयी श्रद्धांजलि

कोकराझार ज़िले के शक्ति आश्रम में जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि, आक्रासू ।
कोकराझार ज़िले के शक्ति आश्रम में जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि, आक्रासू ।

कोकराझार (असम), 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । असमिय दिलों पर अपनी प्रतिभा के जरिए राज करने वाले पार्श्व गायक, अभिनेता जुबीन गर्ग के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर व्याप्त है। इसी कड़ी में बीती रात कोकराझार ज़िलांतर्गत शक्ति आश्रम में आक्रासू की ओर से लोकप्रिय कलाकार और हृदयस्पर्शी गायक जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के तहत जुबिन गर्ग के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर आक्रासू के अध्यक्ष द्विपेन राय, सलाहकार विष्णुज्योति राय, एसवाई‌जी कॉलेज के प्राचार्य हाकिम अली प्रमाणिक, कोच राजबंशी साहित्य सभा के महासचिव कमल कुमार बर्मन, फकीराग्राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या उर्मिला राय, कलाकार धरित्री राय, हिमीका देवी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सभी वक्ताओं ने जुबिन गर्ग के संगीति के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके जाने से असम सहित पूरे उत्तर-पूर्व ने अपने सांस्कृतिक जगत का एक अनमोल रत्न खो दिया है। साथ ही जुबिन गर्ग को भारत रत्न प्रदान करने की कसम और भारत सरकार से अनुरोध किया।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top