Jammu & Kashmir

कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए दो सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि की अर्पित

कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए दो सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि की अर्पित

श्रीनगर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुलगाम मुठभेड़ में बलिदान हुए दो सैन्यकर्मियों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी वीरता और अदम्य साहस को हमेशा याद रखा जाएगा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल ने कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों में सर्वाेच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैन्य कर्मियों सूबेदार प्रभात गौड़ और लेफ्टिनेंट कर्नल नरेंद्र सिंधु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराज्यपाल ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राष्ट्र इस कठिन घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर साेमवार काे सुरक्षा बलों द्वारा कुलगाम के गुडार वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस अभियान के दौरान दो जवान शहीद हो गए जबकि सेना का एक मेजर घायल हुआ था।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top