Uttrakhand

गंगा के लिए जीवन समर्पित करने वाले स्वामी सानंद को दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि देते स्वामी शिवानंद

हरिद्वार, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए आमरण अनशन कर अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले संत स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद (प्रो. जी. डी. अग्रवाल ) की आठवीं पुण्यतिथि मातृ सदन, हरिद्वार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

इस अवसर पर मातृ सदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद के योगदान, पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण और गंगा के प्रति उनकी अटूट आस्था को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वामी सानंद की आठवीं पुण्यतिथि पर आई.आई.टी. रूड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 32 छात्रों ने अपने कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत मातृ सदन में श्रद्धांजलि सभा में भागीदारी की। स्वामी सानंद स्वयं आईआईटी के पूर्व छात्र रहे हैं। विद्यार्थियों ने स्वामी सानंद जी के जीवन, गंगा के प्रति उनके समर्पण व मातृ सदन के कार्यों को निकट से जाना। छात्रों ने अपने सामुदायिक कार्यक्रम के तहत मातृ सदन के समीप गंगा घाट की सफाई भी की और अनुभव साझा किए।

छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, नदियों की दुर्दशा तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन के विषय में अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में कर्नाटक से पधारी संत भैरवी माँ ने भी भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों में डॉ विजय वर्मा, अधिवक्ता अरुण भदौरिया, अभिषेक दुबे तथा मीडिया प्रतिनिधि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top