नैनीताल, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर राज्य आंदोलन के दौरान हुए खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक सितम्बर 1994 को निहत्थे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा खटीमा में बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज एवं फायरिंग की जिसमें शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजली दी गई तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य बनाये जाने के लिए दिये गये बलिदान को याद किया गया।
सभा का संचालन उच्च न्यायालय के महासचिव वीरेन्द्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर डॉ. एमएस पाल, प्रभाकर जोशी, रमन शाह, भागवत सिंह नेगी, सुहास रतन जोशी, भुवनेश जोशी, राजेश शर्मा, गोविन्द सिंह लटवाल, बीएस कोरंगा, केके वर्मा, अविदित नौलियाल, अमनजोत सिंह चड्डा आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / लता
