
हल्द्वानी, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बागजाला वासियों के मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना 46 वें दिन भी जारी रहा।
धरने में मांगों के लिए 4 अक्तूबर को मुख्यमंत्री के सचिव, कमिश्नर कुमाऊं के कैम्प कार्यालय कूच की तैयारी तेज करने की योजना बनाई गई। इस कूच में बड़ी संख्या में बागजाला के ग्रामीण भागीदारी करेंगे। 46 वें दिन के धरने की शुरूआत उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 2 अक्टूबर 1994 को हुए मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों, जयंती पर गाँधी जी, शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने से धरने की आज की शुरुआत हुई।
आज धरने को समर्थन देने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी भी धरना स्थल पर पहुंची। आज के धरने में डॉ कैलाश पांडेय, डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, प्रेम सिंह नयाल, विमला देवी, चन्दन सिंह मटियाली, दीवान सिंह बर्गली, इन्दर पाल आर्य, मीना भट्ट, हेमा आर्य, एम एस मलिक, परवेज, हरक सिंह बिष्ट, विमला पाण्डे, दुर्गा देवी, पारवती, भोला सिंह, दीपा, हीरा देवी, हेमा आर्य, दौलत सिंह, आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
