किशनगंज,27जुलाई (Udaipur Kiran) । बीएसएफ 152वीं बटालियन पंजीपाड़ा में कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों के आहुति देने वाले वीर जवानों की याद में विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। बीएसएफ द्वारा शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की पाकिस्तान के द्वारा घुसपैठ करने की जानकारी सर्वप्रथम सीमा बीएसएफ के आसूचना शाखा के अधिकारी ओम शंकर झा, उप समादेष्टा द्वारा दिया गया था, जिसके कारण उक्त घुसपैठ के बारे में समय से पता चल सका एवं कारगिल में विजय प्राप्त हुआ। इसी क्रम में अमृत लाल टिर्की, समादेष्टा के नाम पर अमृत सीमा चौकी बना।
कार्यक्रम का आयोजन संदीप कुमार खत्री, कमाण्डेंट 152वीं बटालियन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ के डीआईजी ईश औल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में 152वीं बटालियन के सभी अधिकारी एवं जवान तथा उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल की ऑर्केस्ट्रा टीम द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुती दी गयी।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी