
अजमेर, 28 नवम्बर(Udaipur Kiran) । समाज सुधार आंदोलन के महानायक, स्त्री-शिक्षा के प्रवर्तक और शोषित-वंचित समाज के हक़ों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की 135वीं पुण्यतिथि पर आज शहर कांग्रेस कमेटी, अजमेर द्वारा ज्योतिबा फुले सर्किल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं ने फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने फुले के अद्वितीय सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिबा फुले ने भारतीय समाज में समता, न्याय और शिक्षा की अलख जगाई। महिलाओं, दलितों और वंचित वर्गों को शिक्षा के अधिकार के लिए उनका संघर्ष आज भी समाज के लिए एक प्रेरणा-पुंज और प्रकाशस्तंभ है।
डॉ. जयपाल ने कहा कि जाति-भेद, सामाजिक शोषण और रूढ़िवादी प्रथाओं के खिलाफ फुले द्वारा शुरू किया गया जागरूकता अभियान भारतीय समाज में व्यापक परिवर्तन का आधार बना। उनके विचार और कार्य आज भी सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में मार्गदर्शक हैं।
कार्यक्रम में सुनील लारा, महेन्द्र चौधरी, फकरे मोईन, शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, लक्ष्मी धोलखड़िया, नौरत गुर्जर, कुशाल कोमल, ईश्वर टहलियानी, वसीम खान, नकुल खंडेलवाल, मनीष चौरसिया, निर्मल बेरवाल, सुनील धानका, भरत धोलखड़िया, सुमित मित्तल, महेश चौहान, आरिफ हुसैन, मुन्नालाल अग्रवाल कमल बेरवा, हेमंत जसोरिया, राजेश घोड़ीवाल, चंद्रशेखर चौहान, आनंद प्रकाश मामा, आरिफ खान, गणेश चौहान, गुलाम मुस्तफा, वैभव जैन, देवेन्द्र चौधरी, अमित गर्ग, प्रिंस आबीडाया, एस डी मिश्रा, चन्द्रशे सुनीया, अशोक पंडित सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष