Jharkhand

पुलिस संस्मरण दिवस पर 191 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संस्मरण दिवस को संबोधित करते एसपी
परेड में शामिल पदाधिकारी
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते एसपी

रामगढ़, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस मौके पर एसपी अजय कुमार ने झारखंड के 191 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कर्तव्य निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों को शस्त्र झुकाकर और मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्वांजली दी गई। एक सितंबर 2024 से 1 अगस्त 2025 तक सर्वोच्च बलिदान देने वाले कुल 191 शहीद जवानों का नाम पढ़कर उन्‍हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान व्यक्त किया गया। शहीद जवानों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा हम सभी पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को प्रेरित करता रहेगा।

इस मौके पर पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स, सार्जेंट मेजर मंटू यादव, पतरातू, मांडू और गोल सर्किल इंस्पेक्टर सहित सभी थानों के प्रभारी सहित अन्य जवान मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top