
ऊना, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा रविवार काे श्रद्धांजलि एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सतपाल रायजादा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि नगर परिषद ऊना के पूर्व अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाणा, पार्षद शिव कुमार सैणी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर स्वर्गीय कंवर हरि सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यातिथि सतपाल रायजादा ने अपने संबोधन में कहा कि कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा को एक नया आयाम दिया और हिमोत्कर्ष संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए एक मजबूत सहारा तैयार किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में संस्था ने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए और ऊना जिला में लड़कियों के लिए अलग कन्या कॉलेज व स्कूल की स्थापना भी उनकी सोच का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कंवर हरि सिंह न केवल एक कर्मठ समाजसेवी थे, बल्कि निर्भीक पत्रकार और प्रखर लेखक भी रहे जिन्होंने युवाओं को समाजसेवा के क्षेत्र में प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमरजोत सिंह बेदी ने भी स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की सेवाओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, महासचिव यशपाल ठाकुर, नरेश सैणी, प्रो. बीके शर्मा, कामरेड जगत राम शर्मा, कर्णपाल मनकोटिया व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बदोली के साहिल खान, हनीशा डडवाल, कृतिका व अर्चना कुमारी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंजावर के प्रेरणा वशिष्ट, सिमरन, सक्षम करीर व वंशिका ठाकुर को क्रमशः स्वर्गीय मदन शर्मा स्मारक एवं दिवान चंद स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृत्तियों के तहत 2500-2500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द की दीक्षा कुमारी, तमन्ना, शिवानी चौधरी, हरीष्ठा, पलक, कोमल व निकिता को यौगेश कौशल द्वारा प्रायोजित एवं स्वर्गीय शांति देवी शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति के तहत कुल 34 हजार रुपये की छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त राजकीय कॉलेज ऊना के बीसीए विभाग के छात्र सिंकदर कुमार को भी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में अमोदिनी बेसहारा महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के अंतर्गत 68 पात्र विधवा महिलाओं को तीन माह का राशन वितरित किया गया, जिसकी कुल लागत 1,53,000 रुपये रही और प्रत्येक महिला को 2250 रुपये मूल्य का राशन प्रदान किया गया। इस सेवा प्रकल्प में समाज के दानवीर नागरिकों का विशेष योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
