Uttrakhand

पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

श्रद्धांजलि अिरत करते हुए्प

हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला महानगर कांग्रेस कमेटी और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आज पूर्व विधायक स्व. अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन पर्यन्त सफाई मजदूर, गरीब, दलित शोषितों की आवाज उठाने का काम किया। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष मुकुल जोशी ने कहा कि अम्बरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के दबे-कुचले वर्ग के उत्थान के लिए काम करें।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवनभर सिद्धांतों पर अडिग रहकर विचारधारा की राजनीति की। पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद नौमान अंसारी और सुनील कुमार सिंह, श्रमिक नेता देवाशीष भट्टाचार्य, राधेश्याम सिंह, पार्षद विवेक भूषण विक्की व पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास और विजय प्रजापति ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन भर वैचारिक दृढ़ता के साथ राजनीति की और कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

स्व. अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top