Jammu & Kashmir

विजयपुर में किसानों के 34वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा

जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । विजयपुर में 1991 में बिजली और पानी की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में पुलिस की गोलीबारी में शहीद हुए किसान पूर्ण सिंह और रमेश लाल को आज उनकी 34वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर किसानों ने रैली निकालकर शहीदी स्मारक पर पहुँचकर शहीद किसानों को याद किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह भी मौजूद रहे।

मंजीत सिंह ने कहा कि 1991 में किसान बिजली और पानी के लिए संघर्ष कर रहे थे और दुर्भाग्यवश आज भी किसान इन्हीं समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही। ब्रोटा कैंप में पक्का बांध बनाने की मांग की गई थी लेकिन कच्चा बांध बनाकर किसानों के साथ अन्याय किया गया जो अब फिर से टूट चुका है और किसानों का नुकसान हुआ है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने हक़ों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top