Bihar

नालंदा में बौद्ध धर्मगुरु डॉ. पैंयालिंकारा की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोग

नालंदा, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के नालंदा चाइनीज बौद्ध मंदिर में गुरुवार को बौद्ध धर्मगुरु डॉ. पैंयालिंकारा की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर न केवल भारत के विभिन्न राज्यों से, बल्कि वियतनाम, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका से भी सैकड़ों बौद्ध अनुयायियों एवं भिक्षुओं ने भाग लिया।

समारोह के दौरान डॉ. धर्मारत्ना ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, “आज डॉ. पैंयालिंकारा की अनुपस्थिति हमें गहराई से खल रही है। उनका जीवन सेवा, करुणा और परोपकार का प्रतीक था।

उल्लेखनीय है कि डॉ. पैंयालिंकारा वर्ष 1981 में म्यांमार (पूर्ववर्ती वर्मा) से भारत आए थे और इसके बाद भारतीय नागरिकता ग्रहण कर नालंदा को अपनी कर्मभूमि बनाया। तब से वे लगातार देश-विदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने डॉ. पैंयालिंकारा के आदर्शों और कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।पुण्यतिथि कार्यक्रम में कई गणमान्य धर्माचार्य और स्थानीय बुद्धिस्ट नेता भी उपस्थित थे। सभी ने डॉ. पैंयालिंकारा के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top