Jharkhand

कुड़मी, कुरमी जाति के आंदोलन पर आदिवासियों ने जताया विरोध

आंदोलन में शामिल लोग
सड़क पर उतर आदिवासी समाज

रामगढ़, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुड़मी, कुरमी जाति समुदाय द्वारा आदिवासी समाज में शामिल होने के विरोध में बुधवार को आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में विरोध मार्च निकाला गया।

विरोध मार्च शहर के बाजार टांड़ स्थित सिद्धू-कान्हु मैदान से शुरू होकर कैथा, कोठार होते हुए छत्तरमांडू स्थित जिला समाहरणालय पहुंचा। इस दौरान पूरे शहर की यातायात व्यवस्था कुछ घंटे के लिए ठप पड़ गई।

राष्ट्रपति के नाम सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र

समाज का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति के नाम डीसी को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कुड़मी, कुरमी जाति की ओर से हमारे मूल आदिवासियों की संवैधानिक हक अधिकार राजनीतिक हिस्सेदारी, प्रतिनिधित्व आरक्षण, नौकरी और जमीन पर हकमरी करने के लिए आदिवासी, अनुसूचित जनजाति बनने के अनुचित दावों का तत्काल रोक लगाया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि कुड़मी, कुरमी के द्वारा अनुचित राजनीतिक दवा बनाकर आदिवासी सूची में शामिल होने की मांग पर अविलंब रोक लगाने और आदिवासियों के लिए निर्धारित विशेष संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए नीतिगत सलाह भारत सरकार को देने सहित अन्‍य शा‍मिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top