Haryana

सोनीपत: गंगाना में तिरंगा यात्रा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सोनीपत: गांव   गंगाना में निकाली गई तिरंगा यात्रा की अगवाई करते हुए बिजेंद्र मलिक, प्रदीप सांगवान

सोनीपत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । गंगाना गांव में बुधवार को देशभक्ति

के रंग में रंगी तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा नेताओं ने इस मौके पर वीर सैनिकों

और अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिला गोहाना भाजपा अध्यक्ष बिजेंद्र

मलिक और बरोदा हलका के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान के नेतृत्व में गंगाना में बुधवार

को तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। यात्रा में गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बड़ी

संख्या में ग्रामीण, छात्र, सामाजिक संगठन और पूर्व सैनिक शामिल हुए। लोगों के हाथों

में लहराते तिरंगे और देशभक्ति के नारे माहौल को उत्साहपूर्ण बना रहे थे।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बिजेंद्र

मलिक ने कहा कि हमारे वीर सैनिक और अमर शहीद राष्ट्र का गौरव हैं, जिनके बलिदान से

हमें आजादी मिली है। उन्होंने युवाओं से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान

किया। प्रदीप सांगवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने

रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होकर दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।

इस मौके पर महेंद्र चिड़ाना, जितेन्द्र

शर्मा, राजेश भावड़, भीम सरपंच, मनोज शर्मा, विकास पार्षद, डॉ. राममेहर राठी, कुलदीप

वत्स, इंद्रपाल, शिवनारायण, सुनील, प्रसन्नी, सज्जनकौर, ऋतु, सुषमा, रामनिवास सांगवान,

नरेंद्र चहल, सतबीर, जस्सा, सुरेश चौकीदार, राहुल, सोनु सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद

रहे। यात्रा का समापन शहीदों को नमन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top