Jharkhand

दिशोम गुरुजी को आदिवासी छात्र संघ ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद छात्र नेता सदस्य

रांची, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू ), रांची की आदिवासी छात्र संघ समिति ने कॉलेज परिसर में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया। समिति के अध्यक्ष विवेक तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में छात्र संघ के वरीय पदाधिकारियों और सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। उपस्थित सभी लोगों ने उनकी आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

विवेक तिर्की ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन की विचारधारा और संघर्ष की विरासत झारखंड की आत्मा में सदैव जीवित रहेगी। उन्होंने झारखंड को जल, जंगल और जमीन के लिए लड़ने वाला एक महान योद्धा और जन आंदोलन का मार्गदर्शक दिया। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों को सशक्त समाज और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरणा देता रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top