West Bengal

आदिवासी छात्रा हत्याकांड: आरोपित शिक्षक के घर से बरामद हथियार, स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद

टबीरभूम, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

रामपुरहाट में आदिवासी छात्रा की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपित शिक्षक मनोज पाल के किराए के मकान से कई धारदार हथियार बरामद किए हैं, जिनमें चाकू, कैंची, बैंडेज और ग्लव्स शामिल हैं। आशंका है कि इन्हीं सामानों का इस्तेमाल छात्रा की हत्या और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करने में किया गया होगा। इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

इस घटना के बाद से जिस स्कूल में आरोपित शिक्षक कार्यरत था, उसे शुक्रवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप साहा ने बताया कि इस घटना से सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं दहशत में हैं और सुरक्षा कारणों से स्कूल आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आज ग्यारहवीं कक्षा की संस्कृत की परीक्षा निर्धारित थी, लेकिन स्कूल समिति से परामर्श कर उसे रद्द कर दिया गया। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। जब तक हालात सामान्य नहीं होते, स्कूल खोलना संभव नहीं होगा।

गुरुवार को छात्रा की हत्या को लेकर स्कूल परिसर में तनाव फैल गया था। सुबह से ही स्थानीय आदिवासी समुदाय ने स्कूल के सामने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान जब प्रधानाध्यापक स्कूल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तो वे आदिवासियों के आक्रोश का शिकार बने और भीड़ ने उन्हें पुलिस की मौजूदगी में घेरकर मारपीट की।

प्रधानाध्यापक ने आगे बताया कि आरोपित शिक्षक मनोज पाल वर्ष 2022 में पुरुलिया से ट्रांसफर लेकर यहां आया था। यहां आने के बाद से वह सहकर्मी शिक्षकों से खास बातचीत नहीं करता था। हमने सोचा कि शायद नए माहौल में ढलने में उसे दिक्कत हो रही है। लेकिन इस तरह की भयावह घटना होगी, इसकी कल्पना तक नहीं की थी।

उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को रामपुरहाट की छात्रा लापता हुई थी। लगभग 20 दिन बाद मंगलवार की रात उसका शव टुकड़ों में बस्ता बंद हालत में बरामद हुआ था। इससे ठीक एक रात पहले छात्रा के स्कूल के भौतिकी शिक्षक मनोज पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान ही आरोपित की निशानदेही पर छात्रा के शव का सुराग मिला।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top