

– 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस
कोकराझाड़ (असम), 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कोकराझाड़ जिला प्रशासन द्वारा 13 और 14 नवम्बर को आयोजित जनजातीय गौरव पखवाड़ा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय कल्याण को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करना तथा समुदाय के साथ सहभागिता को मजबूत करना था। इसके साथ ही जनजातीय समुदायों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को अपनी समस्याएं व सुझाव रखने के लिए एक सुलभ मंच प्रदान करना भी प्रमुख लक्ष्य रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनजातीय नायकों को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उनके भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और बलिदान को नमन् करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसके उपरांत जिले के सभी आदि सेवा केन्द्रों में जन सुनवाई का आयोजन किया गया, जहां नागरिकों ने अपनी शिकायतें व मांगें रखीं और उनके त्वरित निस्तारण की व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन की हरित पहल के अंतर्गत आदि सेवा केन्द्रों में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
इसी के साथ कोकराझाड़, गोसाईगांव और डेबीटोला विकास खंडों के 10 आदि सेवा केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया। इन शिविरों में सिकल सेल रोग, एनीमिया और बुखार संबंधी रोगों की जांच, निःशुल्क परामर्श तथा दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सा विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी से सैकड़ों लोगों को लाभ मिला।
सप्ताह भर चले इन विभिन्न कार्यक्रमों ने प्रशासन और जनजातीय समुदाय के बीच सहभागिता, विश्वास और समावेशिता को मजबूत किया तथा सरकारी योजनाओं में समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा दिया।
जनजातीय गौरव पखवाड़े के समापन के साथ ही अब 15 नवम्बर को कोकराझाड़ स्थित प्रगति भवन में जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक व्यंजन स्टॉल, शिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा आधार नामांकन सेवाएं शामिल होंगी।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा