
गोरखपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाेरखपुर जिले में ज़िलाधिकारी दीपक मीणा कलेक्ट्रेट सभागार में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए रविवार काे एक बैठक की। जिसमें अधिकारियों को यातायात नियमों के पालन और सुगम संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों और स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उसी कड़ी में विजय चौराहा से गणेश चौराहा तक वन-वे व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई गई। अगर यह सफल रहा तो प्रति दिन वनवे कर दिया जाएगा। अभी रविवार और सोमवार को वनवे व्यस्था गणेश चौराहा से विजय चौक तक लागू किया जायेगा। इस व्यवस्था के अंतर्गत गणेश चौराहा से विजय चौक की तरफ (बस, ट्रक, टैंकर को छोड़कर) सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सुचारु रुप से चलता रहेगा। विजय चौक से गणेश चौराहा की तरफ जाने के लिए (दो पहिया वाहनों को छोड़कर) तीन पहिया, चार पहिया वाहनों एवं कार्मिशयल वाहनों का आवागमन प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। ये वाहन विजय चौक से डायवर्ट होकर अग्रसेन तिराहा, टाउनहाल तिराहा, कचहरी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगें अथवा विजय चौक से सुमेर सागर रोड, जटाशंकर तिराहा, धर्मशाला चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को ओर जायेंगे । विजय चौक से गणेश चौराहा की तरफ आने वाले दो पहिया वाहन गणेश चौराहा से पूर्व डायवर्ट होकर सिंह बिरयानी गली से काली मंदिर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। उपरोक्त वन-वे व्यवस्था एम्बुलेंस एवं अन्य इमरजेंसी वाहनों पर प्रभावी नहीं रहेगा। उपरोक्त वन-वे व्यवस्था का रविवार एवं सोमवार दो दिवस ट्रायल किया जायेगा। आवगमन सुचारु होने पर वन-वे व्यवस्था लागू किया जायेगा।
बैठक में एसएसपी राज कारन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार एस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
