Uttar Pradesh

तूफान में गिरा पेड़, गौरैया पार्क में साधक और टहलने वाले लोग हो रहे परेशान

फोटो - पार्क में पड़ा टूटा पेड़

औरैया, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । औरैया शहर के कानपुर रोड स्थित गौरैया मंदिर के समीप गौरैया पार्क में एक सप्ताह पूर्व आए तूफान के कारण एक विशाल पेड़ धराशायी हो गया था। पेड़ गिरने से साधकों के बैठने के लिए लगी टीन शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और जमीन पर गिर पड़ी। बुधवार सुबह करीब 7 बजे जब पार्क का निरीक्षण किया गया तो यह स्पष्ट हुआ कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पार्क में प्रतिदिन टहलने आने वाले लोगों ने बताया कि पेड़ गिरने के बाद से वे परेशान हैं। साधकों का कहना है कि बारिश के मौसम में वे टीन शेड के नीचे बैठकर योग और साधना करते थे, लेकिन शेड टूट जाने से अब जगह कम हो गई है और उन्हें असुविधा उठानी पड़ रही है। प्रतिदिन यहां सैकड़ों लोग टहलने आते हैं, मगर प्रशासन की अनदेखी से सभी को दिक्कत हो रही है।

स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि घटना को एक सप्ताह हो गया है, इसके बावजूद नगर पालिका के अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। पार्क की साफ-सफाई और व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए, ताकि आने-जाने वालों को परेशानी न हो।

इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्क में गिरे पेड़ और क्षतिग्रस्त टीन शेड को जल्द ठीक किया जाएगा। नागरिकों को उम्मीद है कि नगर पालिका शीघ्र कार्रवाई कर पार्क की व्यवस्था कर दे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top