Haryana

हिसार : मां की तरह मानव जाति की सुरक्षा करते पेड़ : प्रो. नरसीराम बिश्नोई

सैंटर प्लाजा ‘एक पेड़-मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।
सैंटर प्लाजा ‘एक पेड़-मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।

सैंटर प्लाजा परिसर में ‘एक पेड़-मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ पौधारोपणकुलपति नरसीराम बिश्नोई ने की अभियान की शुरूआतहिसार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने कहा है कि पेड़ भी मां की तरह मानव जाति की सुरक्षा करते हैं। पौधारोपण को मां के नाम समर्पित करना भारतीय मूल्यों और परंपराओं का प्रतीक है। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ही हम पृथ्वी को सुरक्षित व रहने योग्य बनाए रख सकते हैं। प्रो. नरसीराम बिश्नोई शुक्रवार को विश्वविद्यालय के बागवानी निदेशालय के सौजन्य से ‘एक पेड़-मां के नाम’ पौधारोपण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि अपना संबोधन दे रहे थे। कुलसचिव डा. विजय कुमार इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कुलपति ने कहा कि केवल पौधे रोपित करने से ही जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है, लगाए गए पौधों की देखभाल करना भी आवश्यक है। गुजविप्रौवि हर साल लगाए पौधों का संरक्षण भी पूरी जिम्मेदारी से करता है। यहीं कारण है कि विश्वविद्यालय के परिसर देश के विश्वविद्यालय के सबसे हरे-भरे परिसरों में से एक है। इसके लिए उन्होंने बागवानी विभाग की प्रशंसा भी की। कुलपति ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देश भर में अग्रदूत बनकर उभरे हैं।कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण विश्व के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है। पेड़ लगाकर ही हम इस चुनौती का सामाना कर सकते हैं। बागवानी विभाग के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि विश्वविद्यालय के सैक्टर प्लाजा में ’एक पेड़-मां के नाम’ अभियान के तहत गुलमोर, ऐरोगेरिया, कुसुम, चम्पा और पाम आदि के कुल 70 पौधे रोपित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा भी पौधे रोपित किए गए हैं। बागवानी विभाग विश्वविद्यालय में रोपित किए जा रहे पौधों की देखभाल के लिए भी कृतसंकल्प है।इस अवसर पर डा. यशपाल सिंगला, प्रो. कर्मपाल, डा. प्रताप मलिक, प्रो. सुजाता सांघी, डा. दलबीर, प्रो. संदीप आर्य, डा. आदित्यवीर सिंह, डा. बीएस लूथरा, डा. महाबीर, कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर तथा पाला राम उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top