Uttrakhand

मसूरी बस स्टैंड के पास गिरा पेड़, कार और स्कूटी दबी

क्षतिग्रस्त कार।

देहरादून, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । मसूरी के टिहरी बस स्टैंड के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक विशाल बांज का पेड़ अचानक टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया। पेड़ की चपेट में एक कार और एक स्कूटी आ गईं, जो क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि उस वक्त गाड़ियों में कोई नहीं था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। मशीनों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया और कुछ ही समय में सड़क पर आवागमन फिर से बहाल कर दी गई।

वन दरोगा अभिशेक सजवाण ने जानकारी दी कि यह पेड़ काफी पुराना और भारी था। बारिश और हवा के कारण इसकी जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिससे वह टूटकर सड़क पर गिर गया।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top