
सोनीपत, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर
हलके के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय परिसर में
जनता दरबार लगाया लोगों की समस्याएं मौके पर सुना और उनका त्वरित समाधान किया। जनता
दरबार में बिजली कटौती, जल आपूर्ति, नाली सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन और
परिवार पहचान पत्र से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। इस दौरान बिजली निगम, जल आपूर्ति
विभाग, नगरपालिका और बीडीपीओ कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक ने कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए और कई शिकायतों का निपटारा मौके
पर ही किया।
विधायक
कादियान ने कहा कि वे हर सोमवार जनता के बीच बैठते हैं ताकि लोगों को विभागों के चक्कर
न काटने पड़ें। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्रों में हलके से जुड़े कई अहम मुद्दे
उठाए हैं, जिनमें जल निकासी व्यवस्था सुधार, शिक्षा संस्थानों का उन्नयन और स्वास्थ्य
सेवाओं का विस्तार शामिल है। इन प्रस्तावों को जल्द मंजूरी दिलाकर कार्य शुरू कराया
जाएगा।
ग्राम
पंचायत समसपुर गामड़ा में सरपंच गुरमेल धनखड़ की पहल पर शहरी तर्ज पर स्वच्छता बनाए
रखने के लिए एक स्कीम के तहत करीब 5 लाख की लागत से खरीदे गए ट्रैक्टर-डंपर का उद्घाटन
विधायक देवेंद्र कादियान ने ग्रामीणों की मौजूदगी में किया। विधायक ने कहा, स्वच्छता
हमारे जीवन का अहम हिस्सा है और इसे नियमित बनाए रखना जरूरी है। सभी ग्रामीण स्वच्छता
के महत्व को समझें और अपने गांव को स्वच्छ-सुंदर बनाएं। इस अवसर पर रामेश्वर सैनी,
ओमप्रकाश वाल्मीकि, ओमबीर, गुरदीप, सोनू पांचाल, पाल कश्यप, रमेश, सुरेश आदि मौजूद
रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
