Chhattisgarh

महाराणा रिसार्ट में बंगाली दुर्गोत्सव प्रारंभ, मंगलवार को होगी संधि पूजा

महाराणा रिसार्ट में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति।

धमतरी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक बंगाली दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्र पर भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को महाराणा प्रताप रिसार्ट, विवेकानंद कालोनी गली क्रमांक-तीन में हुआ, जिसका समापन दो अक्टूबर को होगा।

धमतरी बंगाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस दुर्गोत्सव की शुरुआत 28 सितम्बर को दुर्गा षष्ठी पूजा से हुई। 29 सितम्बर को महासप्तमी पूजा सम्पन्न हुई। 30 सितम्बर मंगलवार को सुबह 8.25 बजे महाअष्टमी पूजा होगी। संधि पूजा दोपहर सवा एक बजे से प्रारंभ होगी, इसके बाद पौने दो बजे बलिदान और दोपहर दो बजे पूजा का समापन किया जाएगा। एक अक्टूबर बुधवार को सुबह 8.25 बजे महानवमी पूजा और 10 बजे हवन का आयोजन होगा। वहीं दो अक्टूबर गुरुवार को महादशमी पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। पूरे आयोजन के दौरान प्रतिदिन पूजा पश्चात सुबह 11 बजे पुष्पांजलि, दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरण, शाम सात बजे आरती तथा साढ़े सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top