Chhattisgarh

सड़क पर केज व्हील लगे ट्रेक्टरों के संचालन पर चालानी कार्रवाई करेगा परिवहन विभाग

केज व्हील लगे ट्रेक्टर चालक को समझाइश देते हुए परिवहन विभाग के कर्मचारी।
ट्रेक्टर शो रूम जाकर समझाइश देते हुए परिवहन विभाग के अधिकारी।

धमतरी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ट्रेक्टर वाहनों को मुख्य रूप से किसानों के खेतों में उपयोग के लिए बनाया जाता हैं। लेकिन इन ट्रेक्टरों के पहिये में केज व्हील लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मुख्य सड़कों में चलाने से सार्वजनिक सड़कों को भारी क्षति पहुंच रही है। जिसको लेकर जिला परिवहन विभाग सख्त हो गया है। जिला परिवहन अधिकारी मोहम्मद अब्दुल मुजाहिद ने सड़क पर केज व्हील लगे ट्रेक्टरों के संचालन पर सख्त चालानी कार्रवाई करने की बात कही है।

सड़कों में केज व्हील लगे हुए ट्रेक्टर का संचालन किया जाना मोटर वाहन अधिनियम और नियमों के विरुद्ध है। जिससे दुर्घटना घटित होने की आशंका भी बढ़ जाती है। इसके संबंध में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका भी लगाई गई है। इसके चलते जिला परिवहन अधिकारी धमतरी मोहम्मद अब्दुल मुजाहिद के नेतृत्व में जगदलपुर उड़नदस्ता प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार एवं टीम द्वारा क्षेत्र में ऐसे केज व्हील लगे ट्रेक्टर वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। नियम विरुद्ध वाहनों का संचालन करते हुए पाये जाने पर विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जा रही हैं। परिवहन विभाग द्वारा ट्रेक्टर वाहन के चालकों को जागरूक करते हुए उन्हें समझाइश दी जा रही है कि ऐसे वाहनों का सड़क पर संचालन न करें। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। ट्रेक्टर विक्रेताओं के शो रूम का भ्रमण कर भी समझाइश दी जा रही है। परिवहन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर चलते समय ऐसे वाहनों से सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें। ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top