
रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में युवक चलती हुई महिंद्रा यूएसवी कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा दिखाई दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि क्या नियम केवल आम जनता के लिए हैं। कई उपयोगकर्ताओं ने त्वरित कार्रवाई की मांग की। मामले के तूल पकड़ने के बाद रांची उपायुक्त ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इस घटना का संज्ञान लिया है और जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रांची पुलिस को भी टैग करते हुए पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी गई।
इस मामले में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 177, 179(1), 192, 190 और 194बी के तहत कार्रवाई की गई और युवक पर कुल 3,650 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
