RAJASTHAN

परिवहन विभाग ने लगाई बसों की छतों पर सामान लेकर यात्रा करने पर पाबंदी

परिवहन विभाग ने लगाई बसों की छतों पर सामानों को लेकर यात्रा करने पर पाबंदी

जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर जिले के मनोहरपुर में मंगलवार सुबह बस में करंट और फिर आग लगने के बाद परिवहन विभाग ने बसों की छतों पर सामान लेकर यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने इस बारे में मंगलवार की शाम से विशेष “नो लगेज अभियान” शुरू करने का फैसला किया है।

मनोहरपुर में हुआ हादसा जयपुर आरटीओ सेकंड के क्षेत्राधिकार में हुआ। इस हादसे के बाद जयपुर के आरटीओ प्रथम कार्यालय ने जयपुर शहर में बसों की छतों पर ओवरलोडिंग करने पर रोक लगा दी है। मंगलवार की शाम से जयपुर में “नो लगेज अभियान” शुरू किया गया। इसके तहत अब बसों के संचालक बसों की छतों पर सामान नहीं रख सकेंगे। आरटीओ की ओर से कहा गया है कि मनोहरपुर में हुए हादसे के बाद इस अभियान को तत्काल लागू करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि बस संचालक लगातार मनमानी कर रहे हैं जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं। इधर आरटीओ के इस अभियान के तहत पूरे जयपुर में बसों पर निगाह रखने के लिए बीस उड़न दस्तों को तैनात किया गया है। ये दस्ते नज़र रखेंगे और अगर किसी बस की छत पर सामान रखा हुआ पाया गया तो उसे मौके पर ही जब्त कर लिया जाएगा। उड़न दस्तों को इस बारे में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top