सोनीपत, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी होने का मामला सामने आया है। देर रात चोरों ने गोहाना
क्षेत्र के गांव महमूदपुर से खेत में लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर उखाड़ लिया। चोरी
की वजह से पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना
करना पड़ा। बुधवार
को ग्रामीण नरेंद्र ने बताया कि ट्रांसफार्मर उसके खेत में रखा हुआ था, जो रात को चोरी
हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। एरिया
इंचार्ज सुमेर चंद ने चोरी की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। निगम के अनुसार, इस घटना
से करीब 50 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।
शिकायत
पर गोहाना के एसडीओ सुनील ने पुलिस को पत्र भेजा। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों
के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 136 ईसी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते
हुए एचसी आनंद को जांच की जिम्मेदारी दी है। निगम ने पुलिस से मांग की है कि चोरों
को जल्द पकड़ा जाए और कार्रवाई की प्रति निगम को भेजी जाए। जांच में सहयोग के लिए निगम
अधिकारियों के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस
अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और एरिया इंचार्ज सुमेर चंद तथा
सहायक लाइनमैन सुनील से भी जानकारी ले रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है
कि बिजली आपूर्ति जल्द बहाल की जाए, ताकि गांव के लोगों की दिक्कतें खत्म हों।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
