
रायपुर 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ सरकार ने आज शुक्रवार देर शाम काे पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह विभाग ने 4 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) समेत 7 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं।
गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया है। आदेश के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को राजनांदगांव से डीआईजी पुलिस मुख्यालय (मुख्यालय अटैच) किया गया है। वहीं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के एसपी आईपीएस चंद्रमोहन सिंह को दमकल-नगर सेना का डायरेक्टर बनाया गया है।
इसी तरह से सक्ती जिले की एसपी अंकिता शर्मा को राजनांदगांव का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रतना सिंह को मनेंद्रगढ़ जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रफुल्ल ठाकुर को सक्ती जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंकज चंद्रा अब कोंडागांव जिले के नए एसपी होंगे। गृह विभाग ने सभी अधिकारियाें काे तुरंत पदभार ग्रहण कर सूचना विभाग को भेजने कहा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल