Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले

सांकेतिक फाेटाे

लखनऊ, 9 अक्टूबर, (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार की देर रात को 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें प्रतीक्षारत रहे दो अधिकारियों का भी प्रभार मिला है।

तबादले के क्रम में आईएएस सेल्वा जे कुमारी को सचिव, नियोजन विभाग व महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद से मुक्त करते हुए महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा एवं सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग बनाया है। प्रतीक्षारत रहे समीर वर्मा को सचिव, नियोजन विभाग व महानिदेशक अर्थ एवं संख्या, प्रभु नारायण सिंह को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, मासूम अली सरवर को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड बनाया गया है। इसी तरह आशीष कुमार को विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग एवं अपर महानिरीक्षक निबंधन से प्रबंध निदेशक उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के पद पर तैनात किया गया है।

कानपुर के नगर आयुक्त सुधीर कुमार काे विशेष सचिव, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग तथा अपर महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी मिली है।रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी रहे अर्पित उपाध्याय को नगर आयुक्त कानपुर, अंजुलता को सचिव मुरादाबाद से रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top