RAJASTHAN

राजस्थान पुलिस विभाग में 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले

ट्रांसफर

जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान पुलिस विभाग में शनिवार रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की गई, जिसमें 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार कई अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है, जबकि तीन अधिकारियों को नवगठित महिला बटालियनों में डिप्टी कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जिसे वे अगले आदेश तक संभालेंगे।

जोधपुर में प्रथम बटालियन आरएसी के डिप्टी कमांडेंट राजीव कुमार परिहार को अमृता देवी महिला बटालियन, बाड़मेर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं अजमेर की हाडीरानी महिला बटालियन की डिप्टी कमांडेंट प्रीति कांकाणी को अब पद्मिनी महिला बटालियन, सीकर की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जयपुर में पुलिस अधीक्षक केंद्रीय भंडार के पद पर कार्यरत यशपाल त्रिपाठी को कालीबाई महिला बटालियन, अलवर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

इसके अलावा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध एवं सतर्कता, विमल सिंह का तबादला एएसपी कुचामन (डीडवाना-कुचामन) के रूप में किया गया है। बर्गलरी एंड थैफ्ट शाखा में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी को एएसपी मालपुरा, टोंक नियुक्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय जयपुर में योजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण शाखा में तैनात लोकेश मीणा को एएसपी नीमकाथाना (सीकर) भेजा गया है।

कामां-डीग के एएसपी महेश मीणा को अब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय पूर्व), जयपुर बनाया गया है। वहीं एएसपी मालपुरा, टोंक रहे मोटाराम बेनीवाल को एएसओ लीव रिजर्व, महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण, जयपुर के कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

हनुमानगढ़ के एएसपी जनेश सिंह तंवर अब जयपुर में अपनी सेवाएं देंगे। एपीओ सौरभ कोठारी को एएसपी सीआईडी जयपुर नियुक्त किया गया है। झालावाड़ के एएसपी चिरंजी लाल मीणा को भी एएसपी सीआईडी जयपुर में तैनाती मिली है। दौसा की महिला अपराध अनुसंधान सेल में कार्यरत एएसपी गुरुशरण राव को अब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, त्वरित अनुसंधान सेल, जयपुर का दायित्व सौंपा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित