Madhya Pradesh

अशोकनगर: ऑनलाईन ठगी के आरोपितों पिता-पुत्र के खातों में 45 लाख का लेनदेन, राजस्थान से गिरफ्तार

अशोकनगर: ऑनलाईन ठगी के आरोपितों पिता-पुत्र के खातों में 45 लाख का लेनदेन,  राजस्थान से गिरफ्तार
अशोकनगर: ऑनलाईन ठगी के आरोपितों पिता-पुत्र के खातों में 45 लाख का लेनदेन,  राजस्थान से गिरफ्तार

अशोकनगर, 22 नम्बर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में पुलिस ने ऑनलाईन ठगी कर लाखों रुपये हड़पने वाले पिता-पुत्र को ऑनलाईन ठगी कर हड़पे गए लाखों रुपयों के साथ राजस्थान से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता अर्जित की है।

जिले में इस तरह का अब तक का ये पहला ही मामला है, जिसमें पुलिस ने ऑनलाईन ठगी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से ठगी किए गए लाखों रुपये बरामद ही नहीं किए गए बल्कि उनके अकाउण्ट मे करीबन 45 लाख रुपये के लेनदेन के संबंध में जानकारी भी मिली।

दर असल एक साल पूर्व 17 सितम्बर 2024 को जिले के चंदेरी थाना अंतर्गत फेसबुक के माध्यम से 6,26,657 ठगी की गई थी। चंदेरी नरसिंह मंदिर पास निवासी प्रतीक जैन पुत्र राजेश कुमार जैन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 17 सितम्बर 2024 को अपनी फेसबुक अकाउण्ट चला रहा था, फेसबुक आईडी पर नटराज कंपनी के ऐड को देखा और ऐड में दिये गये मोबाईल नंबर 7877939494 पर फोन लगाया तो फोन पर बताया कि आपको नटराज कम्पनी से सामान व प्रोडक्ट आयेंगे, जिसकी रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपये है।

शिकायत कर्ता द्वारा अपने फोन पै के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किये गए थे। फिर बाद में आरोपितों द्वारा अन्य तरीकों से 6,26,657 रुपये उनके अकाउण्ट में ट्रांसफर करा लिए गए। बाद में पता चला कि ये लाखों रुपये की ठगी हो गई।

जिसकी रिपोर्ट पर से थाना चन्देरी पर अपराध क्र. 483/24 धारा 318(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। आरोपितों की तलाश जारी थी, आरोपितों के अकाउण्ट की जानकारी ली गई तो करीबन 45 लाख रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली। जिसके बाद चंदेरी पुलिस टीम द्वारा आरोपित अरबाज पुत्र मेहमूद खां उम्र 20 साल निवासी ग्राम पाटा थाना नौगंवा एवं मेहमूद पुत्र कमरू खां उम्र 40 साल निवासी ग्राम पाटा थाना नौगंवा जिला अलवर राजस्थान दोनों पिता पुत्र को उनके घर पर दबिस देकर गिरफ्तार किया गया आरोपितों से ठगी के 5,74,000 रुपये बरामद किये गये एवं दोनो से ठगी के अन्य मामलो मे पूछताछ की जा रही है।

इस प्रकार बड़े स्तर पर हुई लाखों की ऑनलाईन ठगी के आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ बरामद रुपयों के मामले में एसपी राजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि ये उनके कार्यकाल का बड़ा मामला है जिसमें आरोपितों के साथ ठगी किए गए रुपये बरामद किए गए हैं ये पुलिस की बड़ी सफलता है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार