औरैया, 17 जून (Udaipur Kiran) । ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते जिले में कंचौसी रेलवे पूर्वी क्रॉसिंग को मंगलवार सुबह छह बजे से गुरुवार शाम छह बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले ही दिन वाहन सवारों को परेशान होना पड़ा।
स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया सड़क के दोनों तरफ सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। ट्रैक दुरुस्तीकरण का कार्य भी हो रहा है। इसके चलते तीन दिनों के लिए रेलवे क्रासिंग को बंद किया गया है, जिससे रेलवे क्रासिंग पर आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके।
उन्हाेंने बताया कि सुबह आठ बजे के बाद स्लीपर के साथ पटरियों पर कार्यों को शुरू कराया गया। रेल पथ विभाग की टीम तकरीबन पांच साै मीटर तक का ट्रैक दुरुस्त करने का कार्य कर रहा है। मरम्मत कार्य की वजह से अप और डाॅउन दोनों तरफ 30 किमी. प्रति घंटा के काॅशन का बोर्ड लगाया गया। वंदे भारत, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, नीलांचल, कोटा-पटना एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें काॅशन से गुजारी जा रही हैं, इसका असर ट्रेनों की गति पर देखने को मिला। क्रॉसिंग बंद रहने से तकरीबन 10 किमी. चक्कर काटने को वाहन सवार लोग मजबूर हुए। हालांकि अगले दाे दिनाें में लाेगाें काे इससे निजात मिल जाएगी।
————-
(Udaipur Kiran) कुमार
