Uttrakhand

ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से सशक्त बनाने को प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के दौरान

हरिद्वार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, हरिद्वार में फाइनेंशियल लिटरेसी में कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के लिए छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण 22 अगस्त से प्रारंभ होकर 27 अगस्त को संपन्न हुआ। इस दौरान जनपद हरिद्वार के सभी विकासखंडों से चयनित 29 महिला प्रतिभागियों ने भागीदारी की।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय दृष्टि से सशक्त बनाना रहा ताकि वे अपने समूहों का संचालन अधिक प्रभावी और व्यवस्थित ढंग से कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को समूह संचालन के पांच मूलभूत सूत्रों की जानकारी दी गई तथा बैंकिंग प्रक्रियाओं जैसेकृखाता खोलना, ब्याज की गणना, माइक्रो क्रेडिट प्लान तैयार करना और कैश क्रेडिट लिमिट की पहली व दूसरी डोज प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि समूह के ऋण खाते को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट बनने से बचाने के लिए ऋण की किस्तें समय पर अदा करना और धन का उपयोग निर्धारित उद्देश्य के लिए करना आवश्यक है।

प्रशिक्षण के दौरान एनआरएलएम डीटीई सूरज रतूड़ी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समस्त कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने योजना की गतिविधियों और उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला। वहीं मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना से राव आस्कर और योगेंद्र चौहान ने उद्यमों से जुड़ी प्रमाणन प्रक्रियाओं की जानकारी देकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिव कुमार सिंह, संजय सक्सेना, सूरज रतूड़ी, राव आस्कर एवं योगेंद्र चौहान व प्रशिक्षक श्रीमती मर्यादा और श्रीमती गीता कपूर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top